भागलपुर के बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित ईशीपुर में पुलिस और वार्ड सदस्य और उनके समर्थक ग्रामीणों के बीच देर रात झड़प हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ज्यादाती करने का आरोप लगाया है.
ईशीपुर थाने की पुलिस के अनुसार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रविवार की रात में वार्ड सदस्य गांधीनगर मोहल्ले में लोगों के साथ मीटिंग कर रहे थे. पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची और मीटिंग खत्म करने को कहा. इसपर लोग पुलिस से उलझ गए तथा पत्थरबाजी कर दी. वहां से पुलिस को हटना पड़ा.
पुलिस के अनुसार आक्रोशित भीड़ थाने पहुंची तथा वहां भी तोड़फोड़ की. कुर्सी, टेबल और सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया . कई पुलिस वाले चोटिल भी हुए हैं. जबकि वार्ड सदस्य व उनके सर्मथकों का कहना है कि ग्रामीण राशन आदि अपनी समस्याओं को बताने के लिए जुटे थे. अचानक पुलिस आई तथा लाठी चलाने लगी. अभी वार्ड सदस्य व उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.