कोरोना वायरस: ओडिशा में बनेगा देश का पहला 1000 बेड वाले 2 बड़े अस्पताल
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लोगों की मौत दे रहा है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की अब तक 649 लोगों में पुष्टि हो चुकी है. इससे अब तक 13 लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें इसके संक्रमण (Covid 19) को रोकने के लिए बड़े कदम उठा रही हैं. इसी क्रम में ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मरीजों के इलाज के लिए देश के पहले दो बड़े अस्पताल बनाने का फैसला लिया है.
ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच एक 1000 बेड का एक्सक्लूसिव COVID19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं . ओडिशा सरकार इस अस्पताल को बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है. इन अस्पतालों में 1000 बेड होंगे. ये भुवनेश्वर में बनेंगे. ओडिशा देश का पहला राज्य होगा जो विशेष रूप से COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए इतना बड़ा अस्पताल बनाने जा रही है. ओडिशा में कोरोना वायरस के अभी तक केवल दो मामले सामने आए हैं .
बता दें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह किया है. पटनायक ने ट्वीट कर कहा था कि दुनियाभर में यह महामारी फैल रही है, ऐसे में संकट की इस घड़ी में सभी को साथ आने और प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करने की जरूरत है.