झारखण्ड के गढ़वा में शनिवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर शोरूम के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है . घटना सोनपुरवा मोड़ के पास की है. मृतक की पहचान सोनपुरवा मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय राजेश महतो के रूप में की गई है .
घटना के संबंध मे परिजन ने बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह राजेश सुबह चाय पीने मोहल्ले के मनोज गौड़ के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकले थे. सोनपुरवा मोड़ से चाय पीकर वापस घर लौटने के क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. उधर, गोली लगने के बाद राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई .घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि राजेश महतो जमीन खरीद बिक्री और ट्रैक्टर शोरूम का संचालक था. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे .