निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड मामले में दोषी बिहार के औरंगाबाद निवासी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता अपने बेटे के साथ गुरुवार को पति से अंतिम मुलाकात करने दिल्ली के तिहाड़ जेल जा रही है. इसके लिए पत्नी व बेटे बुधवार को बिहार से दिल्ली पहुंच गई है .
पुनीता अभी भी यह मानने को तैयार नहीं कि अक्षय दोषी है. उसके अनुसार घटना की रात उसका पति उसके साथ औरंगाबाद में था. इस बीच पुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल की है, जिसपर औरंगाबाद के पारिवारिक न्यायालय में गुरुवार सुनवाई हुई . कोर्ट ने कहा कि पुनीता को सुनवाई के दौरान सशरीर उपस्थित होना होगा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी. पुनीता ने दायर अर्जी में कहा है कि वह दुष्कर्म के सजायाफ्ता की विधवा का जीवन जीना नहीं चाहती. इसलिए वह तलाक चाहती है. माना जा रहा है कि आज की अंतिम मुलाकात में पुनीता पति को यह बताएगी कि आखिर वह क्यों तलाक चाहती है.
पुनीता के तलाक के मुकदमे में वकील मुकेश कुमार ने बताया कि तिहाड़ जेल से मिले अंतिम मुलाकात के पत्र के बाद अक्षय ठाकुर की पत्नी बुधवार की शाम बेटे के साथ ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. माना जा रहा है कि तिहाड़ जेल में दोनों की अंतिम मुलाकात गुरुवार को होगी. अन्य तीन की अपने परिवार के साथ अंतिम मुलाकात पहले ही हो चुकी है .
बता दे कि निर्भया मामले में चार दोषियों विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता और मुकेश को 20 मार्च की सुबह में फांसी दी जानी है. इनमें बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के लहंगकर्मा गांव का मूल निवासी अक्षय ठाकुर भी शामिल है. दोषियों के फांसी की सजा माफ कराने के तमाम कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं.