22 से 29 मार्च तक भारत में अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट को नहीं करने दिया जाएगा लैंड, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65+ उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की हिदायत
भारत में कोरोनावायरस के कारण 4 मौतें होने के बाद और लगातार बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सरकार ने अपनी एडवायजरी सख्त कर दी है. साथ ही, यात्रा से जुड़े कुछ और प्रतिबंध लगा दिए हैं. सरकार ने एक हफ्ते तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही, भारत सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को यह कहा गया है कि वे लोगों को निर्देश दें ताकि 65 साल से ज्यादा के बुजुर्ग अपने घरों पर रहें .
सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया कि 22 मार्च से देश में किसी भी इंटनरेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह प्रतिबंध एक हफ्ते के लिए रहेगा. सरकार ने 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की हिदायत दी है .
सरकार की एडवायजरी
1. 10 साल से कम उम्र के सभी बच्चे घर में रहें.
2. राज्य सरकारें 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की एडवायजरी जारी करें. यह एडवाजयरी मेडिकल स्टाफ, गवर्नमेंट स्टाफ, मेडिकल प्रोफेशनल्स और जनप्रतिनिधियों पर लागू नहीं होगी.
3. रेलवे और सिविल एविएशन छात्रों, मरीजों और दिव्यांग कैटेगरी में यात्रा करने पर दी जाने वाली रियायतों को सस्पेंड करें. 4. मास्क और सैनिटाइजर्स के ज्यादा दाम वसूलने वालों के खिलाफ फार्मा डिपार्टमेंट और उपभोक्ता मामलों का विभाग कार्रवाई करे.
कोरेाना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है, शेष कार्यालय आते रहेंगे. कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र ने कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के काम के घंटों को अलग-अलग समय में बांटने का आदेश दिया.
सरकार की ओर से उठाए गए तमाम एहतियाती कदमों के बावजूद पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. देश में अब तक 178 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण चौथी मौत पंजाब में हुई है.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई शहरों में धारा 144 लागू की जा चुकी है. वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अगले 10 दिन तक किसी भी तरह की परीक्षा कराने पर रोक लगा दिया है.