पटना में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है . पटना के बुद्दा कॉलोनी थाना के किदवईपुरी के एक होटल में पुलिस ने छापामारी कर हाई प्रोफइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है . छापामारी के दौरान होटल संचालक के कमरे से पुलिस ने शराब की छह खाली बोतल बरामद की. पुलिस ने होटल संचालक अखिलेश्वर सिंह और होटल कर्मी विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया . होटल से पश्चिम बंगाल की लड़की भी पकड़ी गई है .
पकड़ी गई लड़की ने पुलिस को बताया कि डाकबंगला चौराहे पर दो होटल हैं, जहां बाहर से लड़कियां बुलाई जाती है. पुलिस ने लड़की की निशानदेही पर वहां भी दबिश दी, लेकिन तब तक सभी फरार हो गए. लड़की को फ्लाइट से पटना बुलाया गया था. गिरोह के संपर्क में ज्यादाजर वीआइपी लोग हैं, जिनके मोबाइल पर लड़कियों की तस्वीरें वाट्सएप के जरिए भेजी जा रही थीं. इसके बाद पश्चिम बंगाल में सक्रिय सेक्स रैकेट गिरोह के सरगना से संपर्क कर गूगल-पे या पेटीएम में रुपए भेजे जाते थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच में कई होटलों और लाज का नाम आया है. पुलिस उन पर नजर रख रही है .
पुलिस ने रेस्ट हाउस में रेड मारते हुए मालिक और स्टाफ को अरेस्ट किया है. गिरफ्त लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि रेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर शहरवासी लंबे समय से शिकायत कर रहे थे. सूचना मिली थी कि लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. पुलिस के अनुसार देह व्यापार संचालित करने वाला यह गिरोह कई दिनों से सक्रीय था.