समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने आज सुबह एक कांट्रेक्टर (ठेकेदार) को अगवा कर लिया. घटना समस्तीपुर के पीएनटी कॉलोनी की है. अगवा किए गए कांट्रेक्टर का नाम बिंदेश्वरी प्रसाद है जो पीडब्ल्यूडी (PWD) के ठेकेदार बताए जाते हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि PWD के ठेकेदार विंदेश्वरी आज सुबह मॉर्निंग वाक कर रहे थे. इस दौरान ही स्कॉर्पियो से आए अपराधियों ने अगवा कर लिया है. आसपास के लोगों ने देखा को पुलिस को सूचना दी. ठेकेदार बिंदेश्वरी प्रसाद के अपरहण से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है साथ ही परिजनों से भी इस मामले में जानकारी इकट्ठा कर रही है. शहर से अहले सुबह एक ठेकेदार के अपहरण ने फिर से जिले की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस के अधिकारी इस मामले में फिलहाल अनुसंधान करने की बात कह रहे हैं.