वैशाली जिले में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि वैशाली के करताहा थाना क्षेत्र के घटारो में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटारो गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में आठ लाख रुपये की लूट हुई है. जानकारी के अनुसार, चार बाइक पर आए आठ नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया .
बदमाश पिस्टल के बल पर 8.85 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. वारदात के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई . मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.