भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह को अपने गाने में महात्मा गांधी का नाम लेना पड़ा महंगा, रांची में अंतरा के खिलाफ शिकायत दर्ज
बिहार की भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका को अपने गाने में महात्मा गांधी का नाम लेना महंगा पड़ा है. रांची में अश्लील गाने में महात्मा गांधी का नाम लिए जाने पर कोतवाली थाने में अंतरा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अंतरा पर आरोप है कि उसने भोजपुरी के अश्लील गाने में महात्मा गांधी का नाम लेकर उनकी छवि को खराब किया है. छोटानागपुर खादी ग्राम उद्योग ने इस मामले में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में कहा गया है कि भोजपुरी गायिका प्रियंका अंतरा विस्वास के एक गाने में महात्मा गांधी का नाम लिया गया है. शिकायत में संबंधित गाने को अश्लील बताया गया है. कहा गया है कि इस तरह के गाने से देश के महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है. लिखित शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
बता दे कि अंतरा भोजपुरी की अब तक सैकड़ों अश्लील गाना गा चुकी है. कई गाने इनके बहुत फेमस रहा है. जिससे कारण इस तरह की अंतरा गाना गाते रहती है. होली के दौरान भी अंतरा के कई एलबम आए थे. ये गाने भी अश्लील गाने के कई रिकॉर्ड तोड़ चुके है.