कोरोनावायरस : काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक
वाराणसी : कोरोनावायरस से बचाव को लेकर एहतियात बरतते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि अब सावन माह के सोमवार की तर्ज पर झांकी दर्शन की व्यवस्था कर दी गई है.
इसके अलावा सुगम दर्शन काउंटर पर थर्मल स्कैनर से जांच कराई जा रही है. अगर कोई संदिग्ध पाया गया तो उसको तत्काल कबीर चौरा अस्पताल जांच के लिए भेजा जाएगा. वही मंदिर परिसर और बाहर की सड़क को धुलवाया गया है. दवाओं का छिड़काव और हाथ धुलाई का कार्य भी आवश्यक रूप से कराया जा रहा है.
सारनाथ स्थित मूलगंध कुटीर विहार मंदिर और संग्रहालय बंद
कोरोनावायरस के मद्देनजर सारनाथ म्यूजियम और मानमंदिर महल स्थित आभासीय संग्रहालय को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए ऐसा किया गया है.
वहीं, काशी में सारनाथ स्थित मूलगंध कुटीर विहार मंदिर को भी बंद किया गया है. सारनाथ काशी का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है. कमिश्नर ने बताया कि व्रज विद्या संस्थान सारनाथ के पास स्थित बौद्ध मंदिर को भी बन्द कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है.