पटना के ग्रामीण इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवकों की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. घटना राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नरहरी गांव के पास का है.
मृतकों की पहचान नरहरी गांव के ही रहने वाले सुजान कुमार और विपिन कुमार के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुजान और विपिन पालीगंज की तरफ से बाइक से लौट रहे थे. जहां भीषण रोड़ एक्सीडेंट में दोनों की मौत हो गई.
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है. दोनों युवकों के डेड बॉड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.
फिलहाल पुलिस ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात कुहासा होने की वजह से ही ये हादसा हुआ है और किसी भारी वाहन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि घर मे पिताजी का श्राद्ध था जिसको लेकर दोनों बाइक से किंजर से सामान लेकर लौट रहे थे इसी दौरान कुहासा होने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई में जुट गई है.