संगरूर : गांव चोंदा में गर्लफ्रेंड से मिलने गए एक युवक को संदिग्ध अवस्था में आग लग गई. गंभीर हालत में पीड़ित युवक चंड़ीगढ़ में भर्ती है. धूरी निवासी पीड़ित युवक गुरध्यान ने पुलिस को बताया, लड़की के कहने पर 12 मार्च सुबह 10 बजे उसके घर गया था जहां उसकी मां शिंदर कौर ने उसे आग लगा दी.
लोगों ने बचाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. फुटेज में वह आग में घिरा दिखाई दिया. पुलिस ने शिंदर कौर के खिलाफ इरादा कत्ल का मामला दर्ज किया है. उधर, शिंदर ने आरोप नकारते हुए फुटेज जांचने की अपील की है.
मां बोली- घर से भागने का दबाव बना रहा था युवक
मां शिंदर कौर ने कहा, युवक उसकी बेटी पर घर से भागने का दबाव बना रहा था. जिस कारण वह 15 दिनों से अपनी रिश्तेदारी में गई थी. महिला का कहना है, सीसीटीवी फुटेज में युवक खुद को आग लगाते नजर आ रहा है.