बिहार में एक बार फिर से पकडुआ विवाह का मामला समाने आया है. मामला मधुबनी जिला के भैरवस्थाना थाना इलाके की है. जहां अपनी बहन के ससुराल गए युवक की जबरन नाबालिग लड़की से शादी करा दी गई. शादी के बाद से ही मनीष लापता है.
घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि चाची की मौत के बाद साहरघाट निवासी मनीष कुमार भैरवस्थान थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर उसे लाने गया था, जहां बंधक बनाकर जबरन नाबालिग लड़की से शादी करा दी गई. शादी के बाद से मनीष लापता है, उसके पिता उसकी तलाश कर रहे हैं. 9 मार्च को आवेदन देने के एक सप्ताह बाद भी भैरवस्थान थानाध्यक्ष ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो शुक्रवार को मनीष के पिता ने मुख्यालय पहुंच कर एसपी को लिखित आवेदन सौंप कर लड़के को बरामद करने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में लड़के के पिता ने बताया कि मैं साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव का निवासी हूं. तीन मार्च को मेरी भाभी गुलाब देवी की मौत हो गई. इसके दूसरे दिन 4 मार्च को मेरा पुत्र मनीष कुमार अपनी चाची की मौत की सूचना देने व बहन को लाने के लिए उसके ससुराल भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित खैरा पहुंचा था. वहां पहुंचने के बाद खैरा गांव में ही गंगा प्रसाद महतो व उसकी पत्नी राजो देवी आई और जरूरी काम का बहाना बनाकर मनीष को अपने घर ले गए और बंधक बनाकर नाबालिग से जबरन शादी करा दी.
मनीष ने छह मार्च को घर फोन कर जानकारी दी कि गंगा प्रसाद महतो उसकी पत्नी, किशोर महतो, विनोद महतो व राम नारायण महतो ने उसे बंधक बनाकर पिस्टल का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गंगा प्रसाद महतो की नाबालिग बेटी के साथ शादी करा दी है. लोग उसे कही निकलने नही देता है. फोन पर मनीष काफी डरा हुआ था .
आवेदन में दिनेश महतो ने बताया है कि फोटो से स्पष्ट प्रतीत होता है कि शादी गंगा प्रसाद के आंगन में हुई है। मेरा लड़का इंटर पास है. उसकी जन्मतिथि 17 फरवरी 2001 है और लड़की की उम्र 16 वर्ष है. दोनों की उम्र शादी के लायक नहीं है. 9 मार्च को भैरवस्थान थाना जाकर लिखित आवेदन दिया, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ .
आवेदन मिलते ही एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने जांच का आदेश दे दिया है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं इस बाबत भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पहले लव अफेयर की सूचना मिली थी, लेकिन नाबालिग होने की जानकारी नहीं थी. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.