हैदराबाद: अवैध संबंध को जारी रखने के लिए एक मां ने अपने आशिक के साथ कराई बेटी की शादी, बेटी ने दे दी जान
अपने अवैध संबंध को जारी रखने के लिए एक मां ने अपने खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया. अपने अवैध रिश्ते को बचाये रखने के लिए एक औरत ने अपने ही आशिक के साथ बड़ी बेटी की शादी रचा दी. इस सच्चाई के सामने आने के बाद रिश्ते की तंगी से बेटी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामला आंध्र-प्रदेश के हैदराबाद की है .
19 साल की एक शादीशुदा युवती के आत्महत्या के मामले की जांच के दौरान हैदाराबाद पुलिस ने जब पर्दा उठाया तो एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस को पता चला है कि युवती की शादी उसकी मां के प्रेमी से हुई थी और यह शादी खुद उसकी मां ने करवाई थी ताकि उसका अफेयर जारी रह सके. इससे परेशान होकर ही युवती ने आत्महत्या करने का फैसला किया था.
महिला के नाबालिग बेटी ने हैदाराबाद के एक पुलिस स्टेशन में अपनी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बेटी ने अपनी मां पर उसकी बहन को सुसाइड करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है . शिकायत में बेटी ने बताया कि उसकी मां एक साल से उसके पिता से दूर रह रही थी. वहीं उसकी मां का नवीन नामक एक व्यक्ति के साथ अवैध संबध थे . इस शिकायत में महिला की बेटी ने आरोप लगाया था कि उसकी मांग अपना अफेयर चालू रखना चाहती थी इसलिए उसने अपनी 19 वर्षीय बड़ी बेटी की शादी अपने प्रेमी के साथ करा दी. इस शादी के बाद महिला का अपनी बड़ी बेटे के घर आना जाना शुरू हो गया. लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी बड़ी बेटी को ये सब बर्दाशत नहीं हुआ जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
छोटी बेटी ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला हैदराबाद के एक कॉलेज में छात्रा थी. पिछले साल दिसंबर में जब उसकी बहन को अपनी मां के साथ नवीन के संबंधों के बारे में पता चला तो मृतका अपने पति का घर छोड़ने की धमकी दी थी. इसके बाद उसने अपनी मां और पति को धमकी दी थी कि अगर ये सब बंद नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी. आखिर में उसने तंग आकर अपनी जान दे दी. मृतका की बहन ने मिरापेट पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.