Coronavirus का कहर: Sensex 3091 अंक टूटा, निफ्टी में लोअर सर्किट लगा
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धराशायी हो गए. निफ्टी खुलने के साथ ही 10 फीसदी टूट गया और 45 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया. आपको बता दें कि 10 फीसदी से अधिक की गिरावट निफ्टी में दर्ज की गई और इस कारण इसमें लोअर सर्किट लग गया. निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07 फीसद टूटकर 8,624.05 के स्तर पर आ गया.
सेंसेक्स में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई. यह 9.43 फीसद यानी 3,090.62 अंक टूटकर 29,687.52 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
Sensex

निफ्टी में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की उनमें कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल है जो 20 फीसद टूट गया. इसके अलावा, BPCL में 16.70 फीसद, एचसीएल टेक्नोलॉजी में 15.89 फीसद, GAIL में 15.32 फीसद और टेक महिंद्रा में 15.06 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.