निर्भया केस : फांसी की तारीख नजदीक आते-आते अब चारों दोषी बचैन और परेशान हो रहे हैं. इससे बचने का कोई-ना-कोई उपाय तलाश रहे हैं. इस बार निर्भया केस में दोषी पवन ने एक बार फिर कोर्ट का रुख किया है. इस बार उसने पुलिसवालों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.
पवन ने पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे बेरहमी से मारा है जिसके कारण मुझे सिर में कई गंभीर चोट लगी. उसने कोर्ट से इन दोषी पुलिसवालों के खिलाफ केस दर्ज करने की गुहार लगाई है. यह दोनों पुलिसवाले मंडोली जेल में तैनात हैं. इस याचिका पर कोर्ट ने जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 12 मार्च को होगी .
बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को आज से ठीक आठ दिनों के बाद फांसी देने का समय कोर्ट ने तय कर रखा है. इन सभी दोषियों ने 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी देने का कोर्ट ने आर्डर जारी किया है. इस कारण फांसी की तारीख नजदीक आते ही अब दोषी इससे बचने का रास्ता तलाश रहे हैं. इससे पहले निर्भया के चार दोषियों में एक विनय शर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल के पास एक याचिका देते हुए अपनी सजा-ए-मौत को उम्रकैद में बदलने की गुहार लगाई है.