HomeStateBiharनवादा में पत्नी को रंग लगाने पर छोटे भाई ने बड़े भाई...

नवादा में पत्नी को रंग लगाने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन रेतकर की हत्या

बिहार के नवादा में होली के दिन रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. रंग लगाने को लेकर हुए इस विवाद में व्यक्ति की हत्या फरसा से गर्दन रेतकर की गई. घटना जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव के नेया नगर मुसहरी की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि विपिन मांझी ने रिश्ते में लगने वाले छोटे भाई की पत्नी को रंग लगा दिया था. रंग लगाने के बाद छोटे भाई को यह बात नागवार लगी और कर्कु मांझी ने उसे उसी समय उससे विवाद करना शुरू कर दिया.

यह घटना नवादा  जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के  विजयनगर मुसहरी की है. बताया जाता है कि अपने रिश्ते में लगने वाले छोटे भाई की पत्नी यानी भभु को रंग लगा दिया था. रंग लगाने के बाद  छोटे भाई को यह बात नागवार लगी और कर्कु मांझी ने उसे उसी समय उससे विवाद करना शुरू कर दिया. उसके बाद गला काटकर हत्या कर दिया .

वहीं जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर हत्यारा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ उसी दौरान उसकी गला काट कर हत्या कर दी गई.

लेकिन पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया है कि पुराना विवाद चल रहा था जिसके लिए हत्या की गई है, हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है .

ट्रेंडिंग न्यूज़