HomeCrimeगुजरात: ब्वॉय फ्रेंड ने किया अंतरंग संबंध का Video लीक, लड़की ने...

गुजरात: ब्वॉय फ्रेंड ने किया अंतरंग संबंध का Video लीक, लड़की ने किया सुसाइड

गुजरात के अहमदबाद की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसका अंतरंग वीडियो उसके ब्वॉय फ्रेंड ने लीक कर दिया था. यह घटना छारानगर इलाके की है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डिप्रेशन के चलते लड़की ने सोमवार को पंखे से लटककर जान दे दी. उन्होंने बताया- लड़की और उसके ब्वॉय फ्रेंड ने एक दूसरे की सहमति से अंतरंग वीडियो बनाया था. लेकिन, उसके ब्वॉय फ्रेंड ने उसका अंतरंग वीडियो अपने तीन दोस्तों को शेयर किया था, जिन्होंने उसे आगे सर्कुलेट कर दिया. इसके बाद 23 फरवरी को लड़की के पैरेंट्स ने वीडियो लीक की बात सामने आने पर उसके ब्वॉय फ्रेंड के खिलाफ पुलिस में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने बताया – ब्वॉय फ्रेंड को आईपीसी और पॉस्को के तहत दर्ज किया गया है, जबकि उसके तीन दोस्तों पर वीडियो को आगे सर्कुलेट करने की वजह से आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. चार में से तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़