भारत में कोरोना वायरस के 61 इंफेक्टेड मामलों की हुई पुष्टि
कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 61 इंफेक्टेड मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं. केरल में 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन-तीन इनफेक्टेड की पहचान की गई है.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कुल चार व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन नए मामले हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा- राज्य में अब तक संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं. इसके खतरे को देखते हुए सातवीं तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी. कक्षा 8, 9 और 10 की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। 31 मार्च तक ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसे बंद कर दिए गए हैं। 11-31 मार्च तक थिएटर भी बंद रहेंगे . महाराष्ट्र के पुणे में भी तीन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक दिन पहले वहां दो मामले दर्ज किए गए थे.
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसी के बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो गई है.
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है. इटली के अलावे ईरान और जर्मनी में भी कोरोना वायरस ने कई लोगों की जान ली है. ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया है. भारतीय वायुसेना के विमान से इरान में फंसे 58 लोगों को भारत लाया गया है लेकिन उन्हें फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. ईरान से वापस लाए गए भारतीयों में 25 पुरुष और 31 महिलाएं हैं इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं.