पटना के नौबतपुर में पति ने महज एक मोटरसाइकिल के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और थाना पहुंचकर पुलिस से कहा कि पत्नी किसी और के साथ भागना चाहती थी, इसलिए उसे मार डाला. घटना सोमवार सुबह नौबतपुर थाना क्षेत्र के फुलचंदचक करंजा गांव की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया है कि दो साल पहले पोती की शादी मेड़गावां मठिया निवासी सुरेंद्र प्रसाद के बेटे श्रवानंद कुमार से की थी. शादी के बाद से ही दहेज में अपाची बाइक की मांग की जा रही थी और इसके लिए पोती को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे .
एक हफ्ते पहले श्रवानंद ससुराल आया था. रविवार की रात सब लोग खाना खाने के बाद सो गए. सोमवार सुबह कमरे में पोती के चिल्लाने और कुछ गिरने की आवाज के साथ शिवलाल की नींद खुली. पोती के कमरे का दरवाजा पीटकर खुलवाया तो दामाद ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और भाग गया. जब वे कमरे में गए तो देखा कि पोती की लाश फर्श पर पड़ी है और उसके गर्दन में गमछा लपेटा हुआ था.
इस दौरान दामाद पुलिस के पास चला गया और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. लड़की के दादा ने जब सच्चाई बताई तब पुलिस ने सख्ती से श्रवानंद से पूछताछ क. पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि उसने पत्नी की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.