बिहार के शिवहर जिले में बेखौफ अपराधियों ने भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता के दामाद दिवाकर कुमार को गोली मार दी . उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दिवाकर को सीतामढ़ी निजी अस्पताल रेफर किया है .सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिवाकर रविवार रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक से चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. परिजनों ने आनन-फानन में दिवाकर को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक दिवाकर को चार गोलियां लगी है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है . फिलहाल वारदात को अंजाम देने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.