HomeStateBiharपटना में सर्किट हाउस की जर्जर दीवार गिरने से लड़की की मौत,...

पटना में सर्किट हाउस की जर्जर दीवार गिरने से लड़की की मौत, स्‍थानीय लोगों का गुस्‍सा फूटा

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सर्किट हाउस की जर्जर दीवार गिरने के कारण एक युवती की मौत हो गई है. दुर्घटना में वहां मौके पर मौजूद करीब 20 साल की एक युवती की दबकर मौत हो गई. जबकि, तीन अन्‍य लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्‍थानीय लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा .

मिली जानकारी के अनुसार पटना के दारोगा राय पथ पर स्थित सर्किंट हाउस की जर्जर दीवार रविवार की सुबह गिर गई. इसे देखकर वहां मौजूद लोग भागे, लेकिन एक युवती मलबे की चपेट में आ गई. जब तक उसे निकाला जाता, देर हो चुकी थी. उसकी मलबे में दबकर मौत हो गई. दुर्घटना में तीन अन्‍य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि सर्किट हाउस के बगल की इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. इसके लिए खुदाई की गई थी. इस कारण सर्किट हाउस की जर्जर दीवार गिर गई .

जहां दुर्घटना हुई, वहां से पर्यटन विभाग की बसे खुलती हैं. इस कारण काफी भीड़ रहती है. यह संयोग रहा कि सुबह में दुर्घटना के वक्‍त वहां भीड़ नहीं थी, अन्‍यथा बड़ी संख्‍या में लोग हताहत हो सकते थे. लेकिन मौके पर कचरा चुन रहा करीब 20 साल की एक युवती आरती मलबे में दब गई. उसकी मौत हो गई. दुर्घटना में तीन अन्‍य लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में चल रहा है .

घटना के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में इसे लेकर गुस्‍सा देखा गया. उन्‍होंने इसके लिए प्रशाासन को जिम्‍मेदार बताया. लोगों का आरोप था कि प्रशासन ने जर्जर दीवार की न तो मरम्‍मत कराई, न ही उसे तोड़ा. आक्रोशित भीड़ ने पास में आर ब्‍लॉक-आयकर चौराहा रोड को शव के साथ जाम कर दिया .

इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. पुलिस ने मामले की जांच के साथ सर्किट हाउस की दीवार के बगल के निर्माणाधीन मकान के मालिक पर एफआइआर करने की भी बात कही है .

ट्रेंडिंग न्यूज़