बिहार मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसातें अभी से बिछाई जाने लगी हैं. इसे लेकर लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव लगातार जमीनी स्तर पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं. इस सिलसिले में तेजप्रताप यादव लगातार जनता से डायरेक्ट संवाद करने के सिलसिले में जुटे हुए हैं.
जंदाहा में कल कार्यक्रम के बाद तेज प्रताप को थोड़ी भूख सी लगी, कुछ ही दूरी पर झोपड़ीयों वाली एक दलित बस्ती दिखी, फिर क्या साइकिल उठाया और पहूँचा उन झोंपड़ियों के बीच, पूछा तो पता चला कि एक बहन ने मक्के की रोटी और साग बनाया है . खा कर मन अतिप्रसन्न हुआ. अथाह प्यार और आशिर्वाद के लिए धन्यावाद.
तेजप्रताप यादव ने एक ट्वीट कर बताया है कि वो कैसे दलित बस्ती में भी जाकर खाना खाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने खटिया पर बैठे हुए तस्वीर को भी ट्वीट किया है और साइकिल चलाते हुए फोटो को भी साझा किया है.