नियोजित शिक्षकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ मुंडन करवाकर किया विरोध प्रदर्शन
नीतीश सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है . पटना के गांधी मैदान में नियोजित शिक्षकों ने गांधी मूर्ति के पास मुंडन करवाकर अपना विरोध जताया.
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बैठे शिक्षकों ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम हड़ताल से नहीं हटेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती . साथ यह ही ऐलान किया है कि अगर हमारे मांग नहीं मानती तो आज मुंडन करवाया है जरूरत पड़ी तो सिर भी कलकम करवा लेंगे.
बता दें कि शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने गुरुवार को सदन में ऐलान किया कि नियोजित शिक्षकों ने वेतन में जल्द इजाफा होगा. मंत्री ने कहा कि सरकार हैसियत के हिसाब से वेतन वृद्धि करेगी. उन्होंने नियोजित शिक्षकों से हड़ताल वापस लेने की अपील की और कहा कि नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दिया है .
बता दें कि ‘समान काम समान वेतन समान सेवाशर्त’ के लिए नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है. सूबे के साढ़े तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों की हड़ताल से सभी सरकारी स्कूलों पर ताला लटक गया है.