Patna: फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर में शनिवार की सुबह अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की कैंची गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद पति खुद थाने पहुंचा और मर्डर की बात कुबूल ली. मृतका की पहचान अजमती खातून उर्फ पिंकी (40) के रूप में हुई है. जबकि आरोपित पति का नाम मोहम्मद जुनैद है. जुनैद ने पिछले महीने की बीस फरवरी को पिंकी से प्रेम विवाह किया था. सूचना पर पहुंची पुुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छानबीन के लिए एफएसएल की टीम पहुुंच गई है .
महिला ने की थी दो शादी
फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय जुनैद का दरभंगा की अजमती खातून उर्फ पिंकी से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पिंकी के पहले निकाल से उसे दो लड़के हैं. जबकि जनैद ने पिछले महीने की 20 फरवरी को पिंकी से पहला निकाह किया था.
कई लोगों से संबंध की बात पर था विवाद
बताया जाता है कि निकाह के बाद से दोनों के बीच अनबन चलने लगी थी. जुनैद पिंकी के साथ अन्य लोगों से भी संबंध होने की बात करता था. इसको लेकर घर में आए दिन विवाद होता था. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अवैध संबंध की बात को लेकर पिंकी और जुनैद के बीच बहस होने लगी. इसी विवाद में तैश में आकर जुनैद ने घर में रखी कैंची गोद-गोदकर पिंकी की जान ले ली. वारदात के बाद घर में शव छोड़कर जुनैद फुलवारीशरीफ थाना पहुंच गया. पुलिस के सामने उसने पत्नी की अवैध संबंध में कैंची गोदकर हत्या करने की बात कुबूल ली.
पिंकी की हत्या के बाद जुनेद करीब 10:15 बजे थाना पहुंचा और हत्या की बात कबूल क.। जुनेद की बात सुन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गए. तुरंत जुनेद को गिरफ्तार किया गया और उसके घर पर पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कैंची को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है .