जयमाल के समय दुल्हन ने बुलेट चलाते हुए स्टेज पर की धमाकेदार इंट्री, हैरत में पड़ गए लोग
GAYA: आपने कई शादी देखी होगी जब दुल्हन शादी में या मंडप में जयमाला पर पैदल या पालकी में जाते देखा होगा, लेकिन बिहार के गया में एक दुल्हनिया बुलेट पर चढ़कर दूल्हे के पास जयमाला के साथ पहुंची और दूल्हे को वरमाला पहनाया.
बिहार के गया जिले में एक दुल्हनिया बुलेट पर चढ़कर दूल्हे के पास जयमाला के साथ पहुंची और दूल्हे को वरमाला पहनाया. दरअसल 3 मार्च को बोधगया के टेकुना फार्म से रामपुर थाना के चिरैयाटांड़ के लिए बारात आई थी. दूल्हा रथ पर सवार होकर दुल्हन के घर आया था. जयमाला की तैयारी होने लगी. दूल्हे राजा जयमाला पर पहुंच गए थे और दुल्हनिया का आने का इंतजार दूल्हे के साथ-साथ बरात पार्टी कर रहे थे .

तभी धमाकेदार और बिंदास अंदाज में दुल्हन बुलेट चलाते हुए स्टेज तक आई. सोलह श्रृंगार और आंखों पर काला चश्मा लगाए फिल्मी अंदाज वाली दुल्हन को सभी एकटक देखते रह गए. दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद सात फेरे लिए. सबसे खास बात ये कि बुलेट पर आने वाली दुल्हन ने सोलह सिंगार किया था और अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर, पैर से ब्रेक और क्लच दबाते हुए दुल्हन स्टेज पर पहुंची और इसके बाद उसने दूल्हे को वरमाला पहनाया .
बता दें कि रामपुर के चिरैयाटांड़ निवासी राजेश कुमार की छोटी बेटी निक्की राज की शादी बोधगया थाना के टेकुना फार्म के रहने वाले सुदर्शन कुमार के इकलौते बेटे नीतीश कुमार के साथ शादी तय हुई थी. 27 फरवरी को तिलक समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि 3 मार्च को बारात आई थी. बिहार में इस तरह का यह पहला मामला है जिसमें दुल्हन को बुलेट से आकर दूल्हे को वरमाला पहनाते देखा गया. पटना में इस तरह से हुई अनोखी शादी की चर्चा चहुंओर छिड़ी हुई है.