HomeStateBiharविधान परिषद में चूहा लेकर पहुंचे राजद के नेता, राज्य सरकार...

विधान परिषद में चूहा लेकर पहुंचे राजद के नेता, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को विधान परिषद भवन के बाहर राजद द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. राजद के विधान पार्षद पिंजरे में कैद एक चूहा को लेकर पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार घोटाले करती है और इसका जिम्मेदार चूहों को बताती है. इसलिए हम घोटालों के जिम्मेदार चूहे को पकड़कर लाए हैं.

राबड़ी ने कहा कि बिहार में 55 घोटाले हुए. सरकार ने घोटालों का जिम्मेदार चूहों को बता दिया. सरकार कहती है कि चूहों ने बांध काट दिया, जिससे बाढ़ आ गई. चूहे कई ट्रक शराब पी गए. हॉस्पिटल में रखी दवाएं चूहे खा गए. अब चूहों को फाइल काटने के लिए जिम्मेदार बताया जाएगा. यह सरकार खुद घोटाला पर घोटाला करती है और चूहों को जिम्मेदार बताती है. हम चूहे को लाए हैं ताकि इसपर कार्रवाई की जा सके.

ट्रेंडिंग न्यूज़