मुजफ्फरपुर में महिला ने सरेआम मनचले ऑटो चालक की चप्पल से की पिटाई , कॉल कर करता था गंदी बात
मुजफ्फरपुर : महिला से फोन पर अभद्र बातें करना ऑटो चालकों को महंगा पड़ा. उसने मनचले ऑटो चालकों को पकड़कर चप्पल से सरेआम पिटाई की. भीड़ ने भी महिला का साथ दिया. दोनों की जमकर पिटाई की. बाद में दोनों चालकों ने गलती मानते हुए महिला से पैर पकड़कर माफी मांगी. पूरी घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो क्लिप तैयार कर सोशल साइट पर वायरल कर दिया.
घटना सदर थाना की भगवानपुर की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि बैरिया के ऑटो चालकों को कहीं से उसका नंबर मिल गया था. दोनों बार-बार उसे कॉल कर अभद्र बातें करते थे. एक नंबर को जब वह ब्लॉक लिस्ट में डाल देती तो दूसरे मोबाइल नंबर से उसे कॉल करता था. आरोपितों की हरकत से वह परेशान हो गईं. तब उसने सबक सिखाने की योजना बनाई. अपने परिचितों को इससे अवगत कराया. दोनों को झांसा देकर भगवानपुर बुलाया. जैसे ही दोनों ऑटो चालक वहां पहुंचा कि महिला उस पर चप्पल लेकर टूट पड़ी.