पटना में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार वैगनआर कार और डंफर की सीधी टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के फतुहां थांना क्षेत्र मालबीघा गॉव के समीप की है जहां एनएच 30 A (NH-30) पर वैगनआर कार और डम्फर ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये.
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान नगरनौसा निवासी सुबोध कुमार (22) एवं हिमांशु कुमार (24) वर्ष के रूप में हुई. बताया जाता है कि दोनों युवक नालंदा जिले के नगरनौसा से पटना आ रहे थे. इसी दौरान दनियावां NH पर मलबीघा मुरेरा गांव के समीप हादसा हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों का शव कार के अंदर ही फंस गया. बाद में मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया .
फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि डम्फर ट्रक दनियावां स्थित सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था, वहीं कार के रौंग साइड होने से यह भीषण हादसा हुआ. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.