दिल्ली में हुई हिंसा पर विवादित बयान देने पर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ बेगूसराय में परिवाद दर्ज
दिल्ली हिंसा को लेकर देश के प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ बिहार में परिवाद दर्ज किया गया है. यह परिवाद बेगूसराय में दर्ज किया गया है. इसकी सुनवाई 25 मार्च को होगी. दर्ज परिवाद में गीतकार जावेद अख्तर दिल्ली हिंसा को लेकर विवादित बयान देने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि 24 फरवरी को अचानक दिल्ली में हिंसा फैल गई थी. इसमें अब 40 से अधिक लोगों की जानें चली गई हैं .
बेगूसराय न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार द्वारा सीजेएम ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में यह नालिसी परिवाद पत्र संख्या 390/20 दायर किया गया है. परिवाद के स्वीकार्यता के बिंदु पर बुधवार को सुनवाई हुई, स्वीकार्यता के बिंदु पर अगली सुनवाई 25 मार्च को की जाएगी. परिवाद पत्र में जावेद अख्तर पर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा राष्ट्रद्रोह को लेकर धारा 124-ए, 153-ए एवं 153-बी में आरोपित किया गया है.
परिवादी ने कहा है कि जावेद अख्तर ने एक साक्षात्कार में कहा है कि ‘दिल्ली में कई लोग मारे गए, घर फूंके गए, दुकानें लूटी गई. लेकिन पुलिस सिर्फ एक घर को सील कर मालिक को ढूंढ रही है. संयोग से उसका नाम ताहिर है, दिल्ली पुलिस को सलाम. इसके बाद जावेद अख्तर का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगा था. यहां तक कि सियासी गलियारे में भी जावेद को लोग निशाना बनाने लगे थे.
परिवादी का कहना है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर जावेद अख्तर का बयान पढ़ने से स्पष्ट होता है कि वह हिन्दुस्तान को जाति-संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं.