बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर पहुंचे , जहां जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि बिहार के सात करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाएंगे .
तेजस्वी ने कहा कि हमारा एक ही मकसद है बिहार के सात करोड़ नौजवानों को रोजगार दिलाना. सरकार के लोग कहते हैं कि तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए निकला है. जनता के आशीर्वाद और भगवान की दया से मुझे सबकुछ मिला है. मेरे माता-पिता मुख्यमंत्री रहे हैं व नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. मैं अपनी बेरोजगारी दूर करने नहीं, सात करोड़ बेरोजगारों को नौकरी दिलाने निकला हूं . तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार वादा करें कि वह सात करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे तो मैं यात्रा नहीं निकालूंगा .
तेजस्वी ने कहा सरकार हर मुद्दे पर विफल रही और दो इंजन वाली यह सरकार अब अधिक दिनों तक चलनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्थ बर्बाद करने पर तुली है. शिक्षकों की बदहाली जगजाहिर है. राजद इसके लिए कड़ा जन आंदोलन छेड़ेगा. राजद सरकार से पिछले सालों का हिसाब मांग रहा है, जबकि सरकार स्वयं अपना हिसाब नहीं दे पा रही. मौजूदा सरकार का न तो कोई विजन है और न कोई रोड मैप. यह सरकार युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही. गरीबों और दलित पिछड़ों की कोई इज्जत इस शासन में नहीं है. हमें अपने मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़नी होगी.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के अधिकतर उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं. इसके कारण बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या के रूप में अब सामने खड़ी है. वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में पूर्णत: विफल रही. समस्तीपुर जिले में ही चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल आदि सभी वर्षों से बंद पड़े हैं. सभी मिल खुल गए होते तो हजारों युवाओं को रोजगार मिल पाता. उन्होंने सीएए तथा एनआरसी पर भी टिप्पणी करते हुए देश के लिए घातक बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इस सरकार को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. बिहार में ऐसी दोरंगी नीति वाली सरकार अब नहीं चलने वाली है. जब हमारी सरकार बनेगी तो हमारा मुख्य मुद्दा रोजगार से लड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि अब हमसे देशभक्त होने का प्रमाण मांगा जा रहा. हम भारतीय हैं, इसे हमें प्रमाणित करना पड़ेगा. ऐसी निरंकुश सोच वाली सरकार का खात्मा होना आवश्यक है. इस अवसर पर काफी संख्या में राजद नेता तथा राजद विधायक भी मंच पर मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद की सरकार बनी तो यहां उद्योग धंधे लगाए जाएंगे और बिहार का पैसा बिहार में ही रहेगा ताकि यह राज्य खुशहाल हो सके .