नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रहुई थाना क्षेत्र की है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि हरनौत के गोनावां अतिरिक्त पीएचसी में पदस्थापित डॉ प्रियरंजन प्रियदर्शी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वो ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने रहुई थाना इलाके के निजाय मोड़ के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए .
अपराधियों ने उन्हें छह गोलियां मारी है. डॉक्टर नूरसराय थाना इलाके के नोसरा गांव के रहने वाले थे. वह हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार के रिश्तेदार बताए जाते हैं. घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश देखा जा रहा है.डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. फिलहाल हत्या अपराधियों ने किस मकसद से की है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है .