पटना के डुमरांव पैलेस स्थित रेस्टोरेंट में लगी भयंकर आग, आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड
पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां फ्रेजर रोड में डुमरांव पैलेस स्थित एक रेस्टोरेंट में भयंकर आग लगी है . इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है.
मिल रही जानकारी के अनुसार आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी है . हालांकि रेस्टोरेंट के अंदर से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है .आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल फॉयर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है.