कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, PMCH में बना आइसोलेशन वार्ड, RMRI में होगी कोरोना वायरस की जांच
कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार अलर्ट हो गई है . पीएमसीएच में जहां इसके लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वहीं नेपाल बॉर्डर पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की चिकित्सकीय जांच भी की जा रही है. इस बीच ये खबर ये भी है कि पटना के RMRI कोरोना वायरस की जांच की व्यवस्था की गई है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना को लेकर सतर्क है. बिहार में कोरोना का अभी एक भी मरीज नहीं है इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर गम्भीर है और इसे रोकने के लिए तीन चरण में काम चल रहा है. उन्होनें बताया कि इसे लेकर हर ज़िला अस्पताल में आइसोलेसन वार्ड बनाया गया है. अगर कोई सस्पेक्ट मिलता है तो उसे वहाँ तुरंत भर्ती करने का निर्देश है. डॉक्टर्स 24 घंटे अलर्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि सौ से अधिक लोगों की हमने स्क्रीनिंग की है, लेकिन अभी तक इस वायरस के ससपेक्ट नहीं मिले हैं .
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने लोगों से आगाह करते हुए अपील की है कि हमेशा हाथ को साफ रखें. यदि खांसी, सर्दी, बुखार हो तो जाए हमारे हॉस्पिटल में जाएं. वहां कोरोना वायरस का सैम्पल लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बिहार में 48 संदिग्धों की जांच की गई है और सभी के सैंपल निगेटिव मिले हैं. ईरान से आये 14 सन्दिग्ध को अलग रखा गया है. 13 को लोकेट किया गया और दो सप्ताह तक किसी से नहीं मिलने दिया गया. वहीं, गोपालगंज के भोरे ब्लॉक का व्यक्ति का पता अब तक नहीं चला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सजग रहने की जरूरत है न कि घबराने की.