पंजाब के फाजिल्का जिले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. आरोप है कि भाई की फीस के पैसे देने से बचने के लिए महिला ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर निजी स्कूल के संचालक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. रेप के झूठे केस में फंसा देने की धमकी देते हुए उससे 5 लाख रुपए मांगे जा रहे थे. संबंधित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत कर दी. इसके बाद बिछाए गए जाल के अनुसार बात करके ढाई लाख में बात तय हो गई. पुलिस ने नामजद किए 5 लोगों में से सोमवार रात को 2 महिलाओं को उनके एक पुरुष साथी के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान महिलाएं हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आई.
मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद का हरप्रीत नामक शख्स इलाके में पहले सट्टे कारोबार करता था. इसके बाद ब्लैकमेलिंग गिरोह चलाने लग गया. कुछ दिन पहले पंकज नामक एक साथी के साथ उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी बीच फिरोजपुर के गुरुहरसहाय इलाके के गांव चक्क निधाना निवासी राज कुमार ने काजल नामक एक महिला के खिलाफ शिकायत दी थी .
शिकायतकर्ता राजकुमार की मानें तो वह 6-7 महीने से अमीरखास की रहने वाली काजल रानी को जानता है. उसने काजल रानी के भाई आकाशदीप सिंह की बाबा कुंदन सिंह कॉलेज बुर्ज मुहार जीरा में बीए में एडमिशन करवाने के लिए खुद फीस भरी थी. फिर जब उसने काजल रानी से फीस के पैसे मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगी. एक दिन घर आकर पैसे ले जाने को कहा और जब वह जलालाबाद पहुंचा तो वहां काजल ने अपनी एक महिला मित्र, जिसे वह गगनदीप कहकर बुलाती थी, को वहां बुला रखा था. जब उसने काजल से फीस की रकम मांगी तो धमकियां देने लगी कि वह अपनी दोस्त गगनदीप को अस्पताल में दाखिल करवाकर और उस पर बलात्कार का झूठा पर्चा दर्ज करवा देगी.
जैसे-तैसे वहां से निकला, लेकिन काजल और उसके सहयोगियों ने ब्लैकमेल करते हुए 5 लाख की मांग शुरू कर दी. तंग आकर राजकुमार ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस का शक उस वक्त यहीन में बदल गया, जब काजल एक दिन हरप्रीत से मिलने जेल में पहुंची. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने राजकुमार के साथ मिलकर जाल बिछाया. प्लान के हिसाब से बात करने पर आरोपियों ने सोमवार को राज कुमार जलालाबाद में सिंह सभा गुरुद्वारा के पास प्रोपर्टी डीलर की दुकान पर पहुंचा. उसने कहा मेरे पास आज रुपए नहीं हैं, मैं कल दे दूंगा तो वहां मौजूद लोग नहीं माने. इसके बाद राज कुमार 20 हजार लेकर आरोपियों के पास पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों काजल रानी के अलावा महिला प्रधान शीला रानी और टिवाना कलां के शिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.