HomeStateBihar12 साल की दुल्हन बालिका वधू बनने से बची , पुलिस ने...

12 साल की दुल्हन बालिका वधू बनने से बची , पुलिस ने दूल्हे और बाराती को किया गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में प्रशासन की चुस्ती से एक बार फिर से एक नाबालिग बच्ची बालिका वधू बनने से बच गई . नाबालिग से शादी कराने के आरोप में पुलिस ने शादी कराने वाले पंडित के साथ-साथ लड़का और लड़की के माता-पिता सहित पूरी बारात को हिरासत में लिया है .

दरअसल, गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर परिसर में जहां रोजाना कई जोड़ों की शादी संपन्न कराई जा रही थी. इसमें एक खास जोड़ा भी शादी करने आया था. इसकी सूचना गोपालगंज महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक को मोबाइल पर दी गई थी. इसके बाद महिला हेल्पलाइन द्वारा सदर एसडीएम को मामले की जानकारी दी गई. जानकारी में बताया गया कि थावे के एक निजी गेस्ट हाउस में एक 12 साल की नाबालिग युवती की शादी 30 साल के युवक के साथ की जा रही है. इसी सूचना के बाद महिला हेल्पलाइन की टीम ने थावे पुलिस की मदद से यहां निजी गेस्ट हाउस में छापेमारी की और मौके से नाबालिग वधू के साथ शादी रचा रहे युवक और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया.

बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरकहा गांव निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबाचक गांव निवासी जमादार सिंह के पुत्र 22 वर्षीय मुन्ना सिंह के साथ तय हुई. सोमवार को इस नाबालिक लड़की के स्वजन शादी के लिए ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित एक गेस्ट हाउस पहुंच गए. मंडल सज गया तथा दूल्हा भी बारात लेकर पहुंच गया. ग्रामीणों तथा प्रशासन की सक्रियता से एक नाबालिग लड़की का जीवन बर्बाद होने से बच गया .

एसडीओ ने बताया कि नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराने के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है . उसके उम्र को लेकर मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा जांच की जाएगी. इसके साथ ही बाल विवाह अधिनियम कानून के तहत थावे थाना में सभी अरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़