सुपौल में सुपौल-सिंहेश्वर पथ पर डकही घाट के समीप मंगलवार की सुबह एक इनोवा कार और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई है. दुर्घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. दुर्घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए. उसका एक टायर एक्सेल के साथ टूट कर अलग हो गया. बस को भी काफी क्षति पहुंची है. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया .बताया जा रहा है कि शहर के चार युवक सोमवार की रात शादी समारोह में मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर गए थे. सुबह सभी युवक लौट रहे थे.
कार चालक के बदले दूसरा युवक चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इनोवा कार की रफ्तार काफी तेज थी और वह बार-बार अनियंत्रित हो रही थी. इसी क्रम डकही घाट के पास विपरीत दिशा से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई. हादसे में कार चला रहा अमित कुमार(35)और चालक (अज्ञात) की मौत मौके पर ही हो गई. कार में सवार अरविंद दास पवन कुमार और गोलू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलू की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है उसे रेफर कर दिया गया है.
.