पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवती को गोली मार दी. युवती को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के नयाटोला गोपाल मार्किट के समीप इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में मॉडर्न गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के पांव में गोली लगी है. युवती का नाम तराना है और वह झारखंड की रहने वाली है. जनरल परीक्षा की तैयारी के लिए एक साल पहले पटना आई थी .
वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कदमकुआं के गोपाल मार्केट में दो दुकानदारों के बीच विवाद चल रहा था. एक ने पिस्टल निकालकर लहराना शुरू कर दिया. इसी दौरान युवती सामान लेने दुकान पर पहुंची. विवाद इतना बढ़ा कि एक दुकानदार ने फायरिंग कर दी. गोली युवती के पैर में जा लगी. गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर गई और मार्केट में भगदड़ मच गया. दोनों दुकानदारग मौके से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया .
पुलिस का कहना है कि युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उसके बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. युवती फायरिंग करने वालों की तलाश की जा रही है.