भागलपुर : गाेड्डा जिले के महगामा में पत्नी रानी ने पति कुंदन कामती काे शराब पीने से मना किया ताे उसने पत्नी और ढाई साल के बेटे हिमांशु कुमार काे केराेसिन छिड़ककर जिंदा जला डाला. घटना रविवार की है. साेमवार काे दाेनाें की मेडिकल काॅलेज अस्पताल में माैत हाे गई. घटना के बाद आराेपी फरार हाे गया.
रानी के पिता अंग्रेज मंडल ने बरारी पुलिस काे दिए बयान में बताया कि छह साल पहले उसने अपनी बेटी रानी की शादी गाेड्डा जिले के महगामा के रहने वाले कुंदन कामती से की थी. शादी के बाद उसे पता चला कि दामाद नशेबाज है. शराब पीने के बाद वह बेटी की पिटाई करने लगता था.
एक मार्च की शाम बेटी के ससुराल महगामा में दामाद फिर शराब पीकर घर आया. बेटी ने शराब पीने का विराेध किया ताे दामाद ने बेटी व नाती काे कमरे में बंद कर केरासिन उड़ेल कर जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी बेटी एवं नाती काे इलाज के लिए गाेड्डा से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दाैरान साेमवार काे दाेनाें की माैत हाे गई. पहले बच्चे की माैत हुई बाद में उसकी मां ने दम ताेड़ दिया.