चंडीगढ़ : हार्ट अटैक के मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें सवार 22 साल के मरीज मुकेश और उनके 40 साल के मामा पाल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एंबुलेंस का ड्राइवर अमित हादसे के समय गाड़ी में ही बुरी तरह से फंस गया था. लोगों ने एंबुलेंस के दरवाजे को तोड़ कर उसे बाहर निकाला. उसके पैर में चोट आई है.उसे अंबाला के अस्पताल में भेजा गया है.

दूध वाला वाहन टकराया
घटना चंडीगढ़ एंट्री प्वाइंट से पहले रमाडा होटल के पास का है. जहां एंबुलेंस एक दूध वाले वाहन से टकरा गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. एंबुलेंस में सवार सभी लोग शांति नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया.