हिमाचल : प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी, सड़कों पर फिसल रही गाड़ियां
शिमला : प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. शनिवार को करीब 13 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. रविवार सुबह से भी बर्फबारी और बारिश हो रही है। इससे इलाके में ठंडी बढ़ गई है.

शनिवार से शुरू हुई बर्फबारी
शिमला में शनिवार शाम से बारिश और बर्फबारी हो रही है. सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात प्रभावित हुआ है, गाडियां स्किड कर रही हैं. इससे कुफरी में गाडियां जाम में फंस गई. नायब तहसीलदार एचएल घेजटा, एसएचओ ढली राजकुमार सहित पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आवागमन ठीक कराया.

ऊपरी शिमला को नहीं गई बसें
ऊपरी शिमला में बर्फबारी होने के कारण शाम के समय एचआरटीसी ने अपनी बसें भी नहीं भेजी. कुफरी के साथ-साथ नारकंडा, खड़ा पत्थर में भी शाम के समय बर्फबारी हुई. देहा के पास खिड़की में भी बर्फ गिरी है. इस कारण इन मार्गों पर बसें नहीं भेजी जा रहीं. हालांकि रामपुर के लिए वाया मशोबरा बसें भेजी गईं. खबर है कि ऊपरी शिमला के लिए नाइट बसें नहीं भेजी जाएंगी.