अमृतसर : अमृतसर में एक युवती का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है. पता चला है कि युवती को अगवा करने के बाद बदमाशों ने 20 लाख रुपए की मांग की थी, नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
युवती की पहचान अमृतसर के अजनाला की रहने वाली 19 वर्षीय अनमोल के रूप में हुई है. उसे 26 फरवरी को उसे उस वक्त अगवा कर लिया गया था, जब वह पढ़ने के लिए जा रही थी. जैसे ही वह बस से उतरी, अल्टो कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने उसे गाड़ी में डाला और फरार हो गए. पता चलने पर परिजन ने पुलिस को शिकायत दी. शमशेर व अन्य परिजनों ने बताया कि अनमोल को अगवा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद 20 लाख की फिरौती की मांग की गई.

पुलिस अगवा की गई लड़की अनमोल और अपहरण के आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच शनिवार सुबह लोहारका रोड पर एक निजी स्कूल के पास से उसकी लाश मिली तो शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा आगे की कार्रवाई शुरू की. मामले की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने लवदीप नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस बारे में जांच अधिकारी रोबिन हंस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.