HomeStateBiharबिहार के मुंगेर में पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़

बिहार के मुंगेर में पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़

मुंगेर : बिहार के मुंगेर से बड़ी ख़बर आ रही है जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से 50 राउंड से अधिक गोलियां चलीं. वाकया दियारा इलाके का है. इस दौरान 50 हजार का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से रायफल बरामद की गई है. एसटीएफ व पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान मौके पर मुंगेर की एसपी लिपि सिंह भी मौजूद थीं. 

बताया जाता है कि मुंगेर पुलिस एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस बल का संयुक्त ऑपरेशन बरियारपुर के निकट हरिणमार थाना के दियारा इलाके में चलाया गया. दियारा इलाके में अपराधियों की मौजूदगी की सूचना के बाद छापामारी की गई. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में कुछ अपराधी जमा हैं तथा किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

सूचना के सत्यापन के बाद पटना से एसटीएफ को बुलाया गया तथा एसटीएफ की मदद से ऑपरेशन चलाया गया. एसटीएफ और जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई. पुलिस ने भी फायरिंग का जवाब दिया. लगभग दो घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. इस दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से एक हथियार मिला है.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर दियारा इलाके में पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं. गिरफ्तार अपराधी से मिले सुराग के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस कई नये इलाकों में पहुंच गयी है. इस ऑपरेशन में एसपी लिपि सिंह के साथ सदर एएसपी हरिशंकर कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआईओयू प्रभारी विनय सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार भी मौजूद हैं. वहीं गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ चल रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़