बिहार में अब घूस लेने वालों की खैर नहीं : भ्रष्ट को पकड़वाओ, 5 लाख तक इनाम पाओ
पटना : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ तेवर सख्त करते हुए सरकार ने इनाम की घोषणा की है. अब भ्रष्ट सरकारी सेवकों को पकड़वाने वालों को एक हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक इनाम दिया जाएगा. भ्रष्टाचार के पर्दाफाश से अगर सरकार को बड़ी बचत होती है तो पकड़वाने वाले को रकम का दो प्रतिशत पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. लेकिन पुरस्कार की रकम पांच लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगी.

गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में निगरानी के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. ऐसे लोगों का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा. सूचना देने वाला सरकारी सेवक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, आलीशान मकान बनवाने-खरीदने या भ्रष्ट आचरण की शिकायत कर सकता है. आरोप जांच में सही होने पर इनाम दिया जाएगा. वहीं, राज्य में भूमिहीन 937 प्राथमिक स्कूलों को जमीन मिल गई है. इनके भवन के लिए 98 करोड़ दिए गए हैं.