PATNA : रिश्तों व इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना पटना की है . शराबबंदी वाले बिहार में एक बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर काम करने वाले शराबी पति की करतूतों से परेशान पत्नी ने राज्य महिला आयोग में न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने आरोप लगाया है कि वो दारू पीकर उसे पीटता है और कभी दोस्तों तो कभी बड़े भाई को उसके कमरे में शारीरिक संबंध बनाने के लिए भेजता था. महिला आयोग में अपनी शिकायत लेकर पहुंची इस महिला का कहना है कि पति के गंदे कारनामें में उसके घर के लोग साथ देते हैं. पत्नी का कहना है कि कई बार ससुर ने उसे पीटने की कोशिश भी की है. पति की हरकताें से परेशान पत्नी अब ससुराल छोड़ मायके में रह रही है .
बिहार राज्य महिला आयोग में न्याय मांगने पहुंची युवती का मायके पटना के राजवंशी नगर में है. उसकी शादी 2010 में औरंगाबाद जिले के करहरा गांव में हुई है. शादी के बाद वह करहरा स्थित अपने ससुराल में रह रही थी. बाद में पति की हरकतों से परेशान होकर उसने ससुराल में रहना छोड़ दिया. उसे आठ और छह वर्ष की दो बेटियां हैं .
महिला ने बताया कि पति की करतूतों में ससुर, भैंसुर और देवर भी साथ देते हैं। कई बार ससुर ने भी पिटाई की है. वे बच्चों समेत उसकी हत्या की धमकी देते रहे हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति का अपनी विधवा भाभी के साथ अवैध संबंध है, जिस कारण वह उसे रास्ते से हटाना चाहता है. ससुर भी पति की दूसरी शादी करवाना चाह रहे हैं .
जबकि बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर काम करने वाले पति का कहना है कि ये सारे आरोप गलत हैं. मैं अपनी पत्नी और बेटी से प्यार करता हूं, लेकिन मेरी पत्नी ही मेरे साथ नहीं रहना चाहती है. पति का कहना है कि मुझे छुट्टी कम मिलती है. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आयोग ने दोनों को समझाया जिसके बाद पति पत्नी को पटना में रखने के लिए तैयार हो गया है.