HomeStateBiharराबड़ी देवी ने नियोजित शिक्षकों के मांगों का किया समर्थन, सरकार को...

राबड़ी देवी ने नियोजित शिक्षकों के मांगों का किया समर्थन, सरकार को दी नसीहत कहा- नियोजित शिक्षकों की मांगे जायज हैं उन्हें सरकार को मान लेना चाहिए

बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 17 फऱवरी से जारी है. वहीं विधान परिषद की कार्रवाई में शामिल होने सदन पहुंची राबड़ी देवी ने एक बार फिर नियोजित शिक्षकों को अपना समर्थन दिया है. राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन के बाहर विपक्ष नेताओं ने प्रदर्शन किया . राजद सदस्य नियोजित शिक्षकों की मांग माने जाने और समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग कर रहे थे.

राबड़ी देवी ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांगे जायज हैं उन्हें सरकार को मान लेना चाहिए. उन्होनें कहा कि सरकार की नीतियों के चलते सूबे की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. हम उनके साथ खड़े हैं. सरकार शिक्षकों को धमकी देना बंद करें .

बता दें कि इसके पहले बुधवार को भी राबड़ी देवी समेत अन्य सदस्यों ने विधानपरिषद में शिक्षकों की मांग को उठाया था.हालांकि सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है है कि समान वेतनमान देना संभव नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वो शिक्षकों के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. उन्होंने साफ कहा कि नियमित शिक्षकों के बराबर वो वेतनमान नहीं दे सकते हैं क्योंकि बिहार में और भी काम करने हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि क्या सड़कें, अस्पताल नहीं बनाए जाएं? लोगों को सुविधा भी देनी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़