खगड़िया से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जहां बोरवेल में गिरकर सात साल की बच्ची की मौत हो गई है. घटना खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के शहरबन्ना गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव में बिहार सरकार की हर घर नल का जल योजना के तहत बोरवेल की खुदाई की गई थी, लेकिन काम करने वाली एजेंसी ने उसे खुला छोड़ दिया था. जिससे बच्ची गिर गई.
जानकारी के अनुसार वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना का काम चल रहा है. बोरिंग निर्माण के लिए ठेकेदार की ओर से बोरवेल की जा रही थी. इस दौरान करीब 150 फीट की गहराई के बीच पाइप छूट गया. थक-हारकर काम कर रहे मजदूर दूसरी जगह पाइप के लिए गड्ढ़ा करना शुरू किया गया. हालांकि पुराने बोरवेल को भरने के लिए मिट्टी डाली गई, लेकिन लगभग 15-16 फीट गढ्ढा भरना शेष रह गया था. बुधवार की सुबह बच्ची शौच जाने के क्रम में फिसलकर उसमें गिर गई. बोरवेल में बच्ची गिरने की सूचना पर हंगामा मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जेसीबी और स्थानीय लोगों के सहयोग से गढ्ढा खोदकर बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में बच्ची को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मौके पर उपस्थित पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए शव खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश हैं. बच्ची के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.