राष्ट्रपति भवन में डिनर के लिए पत्नी मेलानिया के साथ पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में आयोजित डिनर में पत्नी मेलानिया के साथ पहुंचे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया है. ट्रम्प की बेटी इवांका और दामाद जारेड कुशनर भी इस मौके पर मौजूद थे. राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने ट्रम्प परिवार की अगवानी की.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- मेरे लिए ये दो दिन काफी विशेष रहे हैं. मैं यहां दोबारा आऊंगा. मैं जब केवल बिजनेसमैन था, तब एक बार भारत आया था. बड़े ट्रेड डील जल्द ही हम करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई मुद्दों पर बात हुई. भारत-यूएस के बीच काफी गहरे संबंध है. वहीं, भारत-अमेरिका का संबंध काफी मजबूत हुआ है. अमेरिका हमारे लिए काफी अहम है.
राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे ये माननीय
राष्ट्रपति भवन में ट्रम्प और मेलानिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की. कई केंद्रीय मंत्री भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भोज में आमंत्रित किया गया था. राजनीतिक हस्तियों के अलावा संगीतकार एआर रहमान और शेफ विकास खन्ना भी भोज में मौजूद रहे.
पहली बार लाइव प्रसारण किया गया
यह पहली बार है जब राष्ट्रपति भवन में हुई दो राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात का लाइव प्रसारण किया गया. दोनों की बातचीत को दुनिया के सामने पेश किया गया. इस दौरान मेलानिया ट्रम्प, इवांका ट्रम्प और जारेड कुशनर भी मौजूद थे. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी भी वहां पहुंचे.
कांग्रेस नेता डिनर में शामिल नहीं होंगे
कांग्रेस नेताओं ने ट्रम्प के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया. अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी डिनर में नहीं आएंगे. चौधरी और आजाद दोनों ने राष्ट्रपति भवन में होने वाले डिनर में सोनिया गांधी को न बुलाने पर नाखुशी जाहिर करते हुए न्योता ठुकराया है.