अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट- हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में सबसे मिलेंगे!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां वह आज ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. स्टेडियम में लोगों का प्रवेश शुरू हो गया है बता दें कि ट्रंप आज दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा. वह भारत का दौरा करने वाले सातवें अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप के साथ अमेरिका की प्रथम महिला और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आने के लिए कितने उत्साहित हैं. ये उनके ताजा ट्वीट से समझा जा सकता है. ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’