अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंच गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपतिट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी साथ हैं . अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप की अगवानी की है. पीएम मोदी ने ट्रंप से गले मिलकर उनका स्वागत किया . वहां मौजूद सेना के तीनों विंग ने राष्ट्रपति ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस ऐतिहासिक इवेंट का गवाह बने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजराती संस्कृति नजर आई. एयरपोर्ट पर मौजूद गुजरात की संस्कृति का रंग देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप व पत्नी मेलानिया ने मोटेरा का रुख किया .

पीएम मोदी के साथ अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. यहां वह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में वह 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद हैं। इससे पहले अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम के विजिटर्स बुक में एक संदेश लिखा, ‘मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री मोदी … थैंक यू, वंडरफुल विजिट!’ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी ने गले मिलकर स्वागत किया.